UER-2 टोल प्लाज़ा पर स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगी राहत, सड़क परिवहन मंत्रालय में हुई अहम बैठक

UER-2 टोल प्लाज़ा पर स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगी राहत, सड़क परिवहन मंत्रालय में हुई अहम बैठक
# UER-2 टोल पर ग्रामीणों को मिलेगी राहत, सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिया संज्ञान
# दिल्लीवासियों की ‘जीवन रेखा’ UER-2 : स्थानीय गांववासियों से टोल वसूली पर रोक की तैयारी
# UER-2 टोल प्लाज़ा पर जनप्रतिनिधियों की कड़ी आपत्ति, ग्रामीणों के लिए जल्द समाधान का भरोसा

नई दिल्ली। 28 अगस्त 2025/ MCD LIVE NEWS 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से उठ रही यह शिकायत आखिरकार सरकार के उच्च स्तर तक पहुँच गई कि UER-2 (Urban Extension Road-2) पर बने टोल प्लाज़ा से गुजरने पर स्थानीय ग्रामीणों को भी शुल्क देना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनके दैनिक आवागमन की ज़रूरत है, ऐसे में बार-बार टोल चुकाना उनके लिए भारी आर्थिक बोझ है।
इसी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की। इस दौरान उत्तर पश्चिम दिल्ली की सांसद योगेंद्र चंदोलिया, सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक गजेन्द्र दराल, विधायक संदीप सहरावत सहित NHAI (National Highways Authority of India) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि UER-2 दिल्लीवासियों के लिए जीवन रेखा है, इसे स्थानीय ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बनाना किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने मांग रखी कि टोल प्लाज़ा के नियमों में संशोधन कर स्थानीय गांववासियों को राहत दी जाए। ग्रामीणों की आवाज़ को सुनते हुए NHAI अधिकारियों को तत्काल समाधान निकालने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि UER-2 दिल्ली को कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसका इस्तेमाल रोज़ाना लाखों लोग करते हैं। इस पर टोल लगने से सबसे ज़्यादा दिक़्क़त स्थानीय ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही थी। बैठक के बाद यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा और ग्रामीणों को टोल मुक्त आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



Comments