पत्रकार ने फहराया परचम, UPSC में 5वां स्थान हासिल कर बने IIS अधिकारी

पत्रकार ने फहराया परचम, UPSC में 5वां स्थान हासिल कर बने IIS अधिकारी

नई दिल्ली, रविवार अगस्त 2025 MCD LIVE NEWS 

देश की प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में इस वर्ष पत्रकारिता जगत से एक ऐतिहासिक सफलता की कहानी जुड़ी है। अकाशवाणी न्यूज़ (ऑल इंडिया रेडियो के न्यूज़ सर्विस डिविजन) के वरिष्ठ पत्रकार रहीसुद्दीन रिहान ने आल इंडिया मेरिट लिस्ट में 5वां स्थान प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (IIS) में चयनित होकर मीडिया बिरादरी का मान बढ़ाया है। रिहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक, जामिया मिलिया इस्लामिया से टेलीविजन पत्रकारिता में स्नातकोत्तर, और सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (CCS) से पॉलिसी मेकिंग में डिग्री प्राप्त की है। उनकी यह उपलब्धि न केवल पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि मीडिया पेशेवर अपने अनुभव और दृष्टिकोण से देश की नीतिनिर्माण प्रक्रिया में अहम योगदान दे सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बता दें कि रिहान के पास प्रिंट, टीवी, डिजिटल और रेडियो पत्रकारिता में 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पिछले पांच वर्षों से वे अकाशवाणी न्यूज़ के साथ जुड़े हैं और जी-20 सम्मेलन, भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर, इंडिया सोलर एलायंस सम्मेलन और वर्ल्ड फूड इंडिया सम्मेलन जैसे बड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की कवरेज कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने संसद और दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही, लोकसभा व विधानसभा चुनावों की रिपोर्टिंग में भी अहम भूमिका निभाई है।

अकाशवाणी से पहले रिहान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में मीडिया मॉनिटरिंग और न्यूज़ एनालिस्ट के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने नवभारत टाइम्स, आईएनएस मीडिया ग्रुप, न्यू दिल्ली पोस्ट और कोबरा पोस्ट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दीं।

शैक्षणिक जगत में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की परियोजनाओं और गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज़ (GIDS) व इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट (IHD) के साथ शोध कार्य से जुड़े रहे हैं। ग्रामीण भारत में युवा विकास पर उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें फेलोशिप से भी सम्मानित किया जा चुका है।


Comments