डीयूटीए चुनाव 2025 : एनडीटीएफ की ऐतिहासिक जीत : डॉ मनीष कुमार

डीयूटीए चुनाव 2025 : एनडीटीएफ की ऐतिहासिक जीत : डॉ मनीष कुमार 
# प्रो. वीरेन्द्र एस. नेगी बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) चुनाव 2025 में नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (NDTF) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। प्रो. वीरेन्द्र एस. नेगी ने डूटा अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। यह NDTF की डूटा अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत है। एनडीटीएफ से डूटा के कुल 6 एग्जीक्यूटिव सदस्य विजयी रहे, जिनमें डॉ. मनीष कुमार भी शामिल हैं। डॉ. मनीष ने कहा कि “मुझे प्रो. नेगी जी की टीम से डूटा एग्जीक्यूटिव पद पर जीतने का सौभाग्य मिला है। शिक्षकों का अपार समर्थन और विश्वास ही इस प्रचंड जीत की असली ताकत है।"
इस चुनाव में प्रो. नेगी ने लेफ्ट गुट के उम्मीदवार और पूर्व अध्यक्ष राजीव रे को 638 मतों से तथा आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार राजेश झा को 1946 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही डीयू के शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और परिसर में जश्न मनाया गया।
प्रो. नेगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता पास्ट सर्विस काउंट, एम.फिल-पीएच.डी. इंक्रीमेंट, 12 कॉलेजों में लंबित नियुक्तियां, ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली और बेहतर वेतन आयोग लाने पर होगी। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि NDTF शिक्षकों के अधिकार और हितों के लिए संघर्षरत रहेगा।

जानकारी के अनुसार, लगातार तीसरी बार NDTF की जीत इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उसकी शिक्षक हितैषी कार्यशैली और प्रतिबद्धता पर मुहर लगाई है। यह जीत न केवल संगठन की मजबूती दिखाती है बल्कि आने वाले समय में डीयू के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की नई उम्मीद भी जगाती है।

Comments