दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था पर विपक्ष का हमला, वार्ड-77 में कूड़े की प्रदर्शनी लगाकर किया प्रदर्शन
#दिल्ली में कूड़े के अंबार, विपक्ष ने वार्ड-77 पर लगाई तस्वीरों की प्रदर्शनी
#भाजपा का ‘मेगा सफ़ाई अभियान’ निकला फेल, गलियों में बदबू और गंदगी का साम्राज्य
#चार इंजन सरकार के बावजूद दिल्ली बेहाल, विपक्ष का ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। 2 सितम्बर 2025 / MCD LIVE NEWS
दिल्ली नगर निगम की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आज विपक्ष ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “चार इंजन सरकार” होने के बावजूद दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
वार्ड-77, दिल्ली गेट पर आयोजित इस प्रदर्शन में अलग-अलग वार्डों से कूड़े की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई। नारंग ने कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह का एक महीने का तथाकथित ‘मेगा सफ़ाई अभियान’ महज़ दिखावा साबित हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि ज़मीनी हकीकत यह है कि राजधानी की गलियों और सड़कों पर आज भी जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। नारंग ने कहा कि भाजपा सरकार के सफ़ाई व्यवस्था से जुड़े सभी दावे सिर्फ़ काग़ज़ों पर सीमित रह गए हैं, जबकि जनता बदबू और गंदगी में जीने को मजबूर है।
विपक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो राजधानी के नागरिक बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना करेंगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और गंदगी से होने वाली बीमारियों का ख़तरा जताया।
#जनता ने की जनहित में मांग
दिल्लीवासियों का कहना है कि सफ़ाई व्यवस्था को राजनीति से ऊपर रखकर ईमानदारी से काम किया जाए, ताकि राजधानी को गंदगी और प्रदूषण से निजात मिल सके।
Comments
Post a Comment