नरेला के किसानों को बड़ी राहत, सांसद ने दिया आश्वासन
#सांसद योगेंद्र चंदोलिया के हस्तक्षेप से किसान दिखे खुश
#नरेला किसानों ने सांसद से की मुलाकात
#बैठक की अध्यक्षता चौधरी रणबीर सिंह खत्री ने की
#सांसद ने डीएम से फोन पर की बात कर
#किसानों ने जताया सांसद के प्रति आभार
नई दिल्ली/नरेला। 1/9/2025/ MCD LIVE NEWS
सफियाबाद रोड कैलाश मार्ग पर प्रस्तावित तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर सोमवार को पान्ना उद्यान नरेला के किसानों ने सांसद योगेंद्र चंदोलिया से मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता लववंशी खत्री खाप के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह खत्री ने की। किसानों की समस्या सुनने के बाद सांसद चंदोलिया ने तुरंत डीएम को फोन किया और 2 सितंबर को होने वाली डिमोलिशन कार्रवाई पर रोक लगवा दी।
सांसद ने स्पष्ट कहा कि मैं नरेला के किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक़ और आजीविका की रक्षा करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है। सांसद के इस आश्वासन से किसानों ने राहत की सांस ली और उनका आभार व्यक्त किया।
पान्ना उद्यान वासियों ने बताया कि “सांसद जी ने हमारी आवाज़ सुनी और तुरंत कार्रवाई की। यह हमारे लिए बड़ी राहत है।” लववंशी खत्री खाप प्रतिनिधि ने बताया कि “योगेंद्र चंदोलिया जी का यह कदम किसानों के हक़ की रक्षा करने वाला है।”
Comments
Post a Comment