अब बदलेगी पीतमपुरा की तस्वीर, जर्जर सड़क से मिलेगी निजात : डॉ अमित नागपाल
#पीतमपुरा को मिली बड़ी सौगात, 12 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण जल्द शुरू
#ट्रॉमा सेंटर का भी आसपास में प्रस्ताव
#विकास की राह पर पीतमपुरा: नई सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा
#सांसद-सरकार की पहल से पीतमपुरा को मिला बड़ा तोहफ़ा
नई दिल्ली। पीतमपुरा/ MCD LIVE NEWS
पीतमपुरा क्षेत्र के लिए खुशखबरी है। गुरु गोविंद सिंह कॉलेज से लेकर बाहर वजीरपुर डिपो पेट्रोल पंप और पंजाब केसरी कार्यालय के सामने तक सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क आने वाले समय में क्षेत्रवासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। पीतमपुरा वार्ड से निगम पार्षद डॉ अमित नागपाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डॉ नागपाल ने बताया कि इस परियोजना को स्थानीय नागरिकों की पहल पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने तुरंत संज्ञान में लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। अब यह योजना धरातल पर उतरने जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसके साथ ही, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के पीछे करीब चार एकड़ भूमि पर एक ट्रॉमा सेंटर विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। यदि यह सुझाव मंजूर होता है तो पीतमपुरा और आसपास के इलाकों को आकस्मिक परिस्थितियों में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्थानीय विधायक एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी लगातार क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने में जुटी हुई हैं। पीतमपुरा और शालीमार बाग क्षेत्र के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इन योजनाओं से इलाके की तस्वीर बदल जाएगी।
#एक नज़र में पूरी खबर
पीतमपुरा को मिली बड़ी सौगात
12 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।
सड़क मार्ग: गुरु गोविंद सिंह कॉलेज → वजीरपुर डिपो पेट्रोल पंप → पंजाब केसरी कार्यालय तक।
लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या अब होगी दूर, क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत।
परियोजना को सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संज्ञान में लेकर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
नया प्रस्ताव: गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के पीछे लगभग 4 एकड़ भूमि पर ट्रॉमा सेंटर विकसित करने की योजना, जिससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
विधायक एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पीतमपुरा-शालीमार बाग क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर बढ़ावा दे रही हैं।
Comments
Post a Comment