निगम समितियों की बैठकों में पार्षदों की अनुपस्थिति

निगम समितियों की बैठकों में पार्षदों की अनुपस्थिति पर नेता सदन की नाराज़गी

नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद स्थायी समिति के साथ-साथ तदर्थ और विशेष समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों के माध्यम से निगम के कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होते हैं, लेकिन कई पार्षद इन बैठकों को गंभीरता से नहीं ले रहे। निगम में नेता सदन प्रवेश वाही ने इस पर नाराज़गी जताते हुए सभी पार्षदों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कई बार बैठकों में पार्षदों की कम उपस्थिति के कारण कोरम पूरा नहीं हो पाता, जिससे निगम के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

प्रवेश वाही ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि पार्टी इस लापरवाही को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की है कि वे जिस समिति के सदस्य हैं, उसमें समय पर पहुँचें और निगम कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करें। नेता सदन ने कहा  कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्षद समितियों की बैठक के महत्व को समझकर निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और दिल्ली के विकास में अपना योगदान देंगे।”

इसके साथ ही प्रवेश वाही ने पार्षदों को यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि यदि किसी पार्षद ने अपने क्षेत्र के विकास कार्य हेतु CMDF (मुख्यमंत्री विकास कोष) के अंतर्गत एस्टीमेट अभी तक जमा नहीं करवाए हैं, तो उन्हें तत्काल जमा करना अनिवार्य है।

Comments