कादीपुर-इब्राहिमपुर रोड पर सीवर कार्य में लापरवाही


कादीपुर-इब्राहिमपुर रोड पर सीवर कार्य में लापरवाही
- हर दिन बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं परेशान

 नई दिल्ली

बुराड़ी इलाके के कादीपुर-इब्राहिमपुर रोड पर सीवर लाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व धूल-मिट्टी उड़ने से यातायात बाधित हो गया है। बस सेवाएँ बंद होने से रोज़ाना यात्रा करने वालों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। निजी स्कूलों ने भी अपनी बस सेवाओं के मार्ग बदल दिए हैं, जिससे बच्चों को परेशानी हो रही है। कादीपुर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल के बगल में ही कार्य होने से धूल के गुबार के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता चेतन सैनी ने प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

- एम्बुलेंस व पीसीआर को भी पहुंचने में दिक्कतें
सामाजिक कार्यकर्ता चेतन सैनी ने कहा कि उन्होंने कई बार ठेकेदार के सुपरवाइजर को इस ओर ध्यान दिलाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं, आरडब्ल्यूए प्रधान विकास सैनी का कहना है कि रास्ते बंद होने से एम्बुलेंस व पीसीआर को भी दिक्कतें हो रही हैं, धूल से सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं और गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।



Comments