झाड़ौदा में बाढ़ का जायजा लेने पहुँचीं सांसद कमलजीत सहरावत


झाड़ौदा में बाढ़ का जायजा लेने पहुँचीं सांसद कमलजीत सहरावत
#राहत कैंप में बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलीं, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

नई दिल्ली। 3 सितम्बर 2025 / MCD LIVE NEWS 

हरियाणा बहादुरगढ़ का नाला टूटने से झाड़ौदा गाँव क्षेत्र (गीतांजलि एन्क्लेव) में आई बाढ़ ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात का जायजा लेने के लिए क्षेत्र की सांसद कमलजीत सहरावत बुधवार को प्रभावित इलाकों में पहुँचीं। दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम स्कूल में बने राहत कैंप में रह रहे परिवारों से सांसद सहरावत ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित परिवार को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और सभी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
#अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा
इस मौके पर सांसद ने DM, SDM और NDRF अधिकारियों के साथ बैठक कर बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन-पानी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कमी न रहे।

#स्वास्थ्य व सफाई पर जोर
सांसद ने प्रशासन को चेताया कि बाढ़ के बाद क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए सफाई और स्वास्थ्य संबंधी इंतज़ामों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी महामारी का खतरा न पैदा हो।

#लोगों ने जताया आभार
सांसद सहरावत के दौरे से प्रभावित परिवारों को राहत और विश्वास मिला। उन्होंने कठिन समय में सांसद के संवेदनशील रुख की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और जनप्रतिनिधियों का सहयोग ही उन्हें हिम्मत दे रहा है।



Comments