भारी बारिश और यमुना में बाढ़ से स्कूलों पर संकट, शिक्षक समाज ने उठाई सुरक्षा की चिंता


भारी बारिश और यमुना में बाढ़ से स्कूलों पर संकट, शिक्षक समाज ने उठाई सुरक्षा की चिंता

#महापौर और निगम अधिकारियों को भेजा गया ईमेल व व्हाट्सएप संदेश

नई दिल्ली। MCD LIVE NEWS 

दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश और यमुना नदी में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इसी संदर्भ में शिक्षक न्याय मंच नगर निगम की ओर से महापौर, शिक्षा समिति के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) और निदेशक शिक्षा सहित शीर्ष अधिकारियों को ईमेल और व्यक्तिगत व्हाट्सएप संदेश भेजकर अवगत कराया गया है।

शिक्षक समाज ने अधिकारियों से अपील की है कि बारिश और जलभराव के कारण स्कूल भवनों, कक्षाओं और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा का तुरंत संज्ञान लिया जाए। संगठन ने कहा कि अगर समय रहते एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो छात्रों और शिक्षकों की जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है।

शिक्षक न्याय मंच का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए प्रशासन को तुरंत दिशा-निर्देश जारी कर जमीनी स्तर पर कार्रवाई करनी होगी।

# जनहित में सवाल
क्या निगम स्कूलों में जलभराव और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा हुई है?
क्या छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा हेतु कोई आपात योजना तैयार है?
क्या बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के स्कूल अस्थायी रूप से बंद किए जाएंगे?



Comments