- बधाईयां देने वालों का लगा तांता
नई दिल्ली, 14 सितम्बर 2025।
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एसोसिएशन ऑफ ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनाकॉलजिस्ट ऑफ दिल्ली के 47वें वार्षिक सम्मेलन में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की ओर से भाग लेते हुए डॉ. दिव्या खुराना ने श्रेष्ठ शोध पत्र प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अस्पताल और विभाग का नाम रोशन किया।
जानकारी के अनुसार यह उपलब्धि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के लिए गर्व का क्षण है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में यह सफलता संभव हो सकी। इस अवसर पर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योत्सना भारती, डीएमएस डॉ सौरभ, डॉक्टरों और सहयोगियों ने डॉ. दिव्या को इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे आने वाले समय में युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणा बताया।
Comments
Post a Comment