नवरात्रों के अवसर पर हिंदू आस्था का करें सम्मान : राजकरण खत्री
- विधायक ने की मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील
नई दिल्ली / नरेला
नरेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजकरण खत्री ने नवरात्रों के अवसर पर हिंदू आस्था का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा के भक्त उपवास और भक्ति में लीन रहते हैं, ऐसे समय में मीट की दुकानों का खुले रहना धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। विधायक खत्री ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों से स्वेच्छा से नवरात्रों की अवधि में मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील की। उनका कहना है कि यह किसी पर जबरन थोपने का मामला नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और परंपराओं का सम्मान करने का प्रश्न है।
विधायक राजकरण खत्री ने कहा कि नवरात्र केवल उपवास का ही पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और सनातन परंपराओं को संजोने का अवसर है। ऐसे में सामूहिक सहयोग से क्षेत्र का माहौल और अधिक पवित्र और धार्मिक बनेगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी इस निर्णय में सहयोग की अपील की और कहा कि आस्था के इस पर्व पर सभी को मिलकर मर्यादाओं का पालन करना चाहिए।
Comments
Post a Comment