राजकीय कन्या विद्यालय कादीपुर की प्रधानाचार्य मीना कुमारी राज्य पुरस्कार से सम्मानित

राजकीय कन्या विद्यालय कादीपुर की प्रधानाचार्य मीना कुमारी राज्य पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली MCD LIVE NEWS 

दिल्ली देहात के बुराड़ी क्षेत्र स्थित कादीपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना कुमारी को इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर उनकी अद्वितीय शैक्षणिक उपलब्धियों और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्राओं और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी आचार्या के प्रति आभार और गर्व प्रकट किया।

प्रधानाचार्य मीना कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय ने न केवल 100% बोर्ड परिणाम दिए हैं बल्कि राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। उनके मार्गदर्शन से विद्यालय ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, राष्ट्रीय एकीकरण और विद्यार्थी कल्याण की दिशा में सराहनीय कदम उठाए हैं। उनके नवाचारपूर्ण प्रयासों और प्रेरणादायी नेतृत्व ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं को नई ऊर्जा दी है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने कहा कि यह सम्मान केवल प्रधानाचार्य की उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय परिवार और स्थानीय समाज ने मीना कुमारी को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments