दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापन

दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापन

#तीन फोटो जर्नलिस्ट हुए सम्मानित, 25 राष्ट्रीय फोटो पत्रकारों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली MCD LIVE NEWS 

मीडिया की ताकत केवल शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि कैमरे की नज़र से भी समाज को नई दिशा दी जाती है। इसी उद्देश्य के साथ मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया के 25 प्रख्यात फोटो जर्नलिस्टों ने हिस्सा लेते हुए अपनी बेहतरीन तस्वीरों के माध्यम से समाजिक सरोकारों को उजागर किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पीटीआई के मानवेन्द्र वशिष्ठ, द्वितीय पुरस्कार ट्रिब्यून के मुकेश अग्रवाल और तृतीय पुरस्कार अमर उजाला के विवेक निगम को प्रदान किया गया। वहीं, इम्तियाज खान, मिहिर सिंह, धुर्व कुमार, नीरज कोली और सुमित पाल को कंसोलेशन प्राइज़ से सम्मानित किया गया।यह खबर जनहित में इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पत्रकारिता का यह स्वरूप न केवल घटनाओं को दर्ज करता है, बल्कि समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाने का भी सशक्त माध्यम बनता है।

मुख्य अतिथि के रूप में बीइंग हार्ट फाउंडेशन के संस्थापक आकाश कुमार, पार्षद मनोज जैन और सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. संजय सोलंकी मौजूद रहे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन ज्यूरी मेंबर्स कमलजीत सिंह, सुनील मल्होत्रा, शंकर चक्रवर्ती और जी.एन. झा ने किया।

फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष नवल हंस ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल पत्रकारों को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि तस्वीरों के माध्यम से समाज को नई सोच भी देती हैं। उन्होंने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्दों से अधिक प्रभावशाली होती है और यही इसकी ताकत है।

सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान पार्षद मनोज कुमार जैन द्वारा प्रदान किए गए। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि यह आयोजन फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है और आने वाली पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। 


Comments