पहले कूड़ा डलवाओ, फिर फोटो खिंचवाकर साफ करवाओ : अंकुश नारंग
- एमसीडी में स्वच्छता अभियान पर विपक्ष का बड़ा आरोप
- दिल्ली के कई इलाकों की गलियों में हालात बदहाल
नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्वच्छता को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा शाषित निगम नेताओं पर नया आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। निगम में आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वच्छता अभियान केवल दिखावा है और इसे फोटोशूट की तरह चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नारंग ने आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि जोन के उच्च अधिकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर को मैसेज कर रहे हैं कि ‘पहले कूड़ा डलवाओ, फिर उसे साफ करवाओ और बिफोर-आफ्टर फोटो भेजो। जबकि ग्राउंड पर हकीकत अलग है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों की गलियों में हालात बदहाल हैं।
अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा के महापौर राजा इकबाल सिंह को कहना चाहता हूँ कि अगर यही स्वच्छता अभियान है तो हम असली तस्वीरें सामने रख देंगे। आप ग्राउंड पर घूमना शुरू कीजिए, हर गली-मोहल्ले का कूड़ा खुद दिख जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित एमसीडी के उच्च अधिकारी फाइलों और फोटोशूट में व्यस्त रहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वार्डों की गली-कूचों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
- जनता को नहीं होने देंगे गुमराह : नारंग
नेता विपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे फर्जी स्वच्छता अभियान जारी रहे तो विपक्ष अपनी भूमिका पूरी तरह निभाएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से ऐसे आदेश या संकेत आएंगे, वहां के अधिकारियों और भाजपा नेताओं की तस्वीरें खुलेआम जनता के सामने रखी जाएंगी। दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश अब और नहीं चलेगी।
Comments
Post a Comment