' दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा तनुश्री का आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन '
- पिता को खो देने के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत
- गुरुग्राम की बेटी ने संघर्ष और समर्पण से पाई सफलता
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2025
दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम स्नातक तनुश्री ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादा और निरंतर प्रयास किसी भी मुश्किल को मात दे सकते हैं। गुरुग्राम निवासी तनुश्री का चयन ’भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)’ में ’सब-इंस्पेक्टर (एसआई)’ के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि उन्होंने एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 के माध्यम से हासिल की, जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,बीएसएफ और आईटीबीपी जैसी प्रतिष्ठित सेनाओं के सभी कठिन चरणों को सफलता पूर्वक पार किया।
- परिवार ने हर परिस्थिति में दिया तनुश्री का साथ
इस उपलब्धि के बाद तनुश्री ने अन्य परीक्षार्थियों को प्रेरणादायक सलाह देते हुए कहा है कि अगर आप सच्चे मन से लक्ष्य ठान लें, तो हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, मंज़िल जरूर मिलती है। उनका रोल नंबर 2201029386 है। अपनी सफलता का श्रेय वे अपनी माँ रीना और भाई को देती हैं। उनकी माँ एक गृहिणी हैं, जबकि भाई दिल्ली की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं। परिवार ने हर परिस्थिति में तनुश्री का साथ दिया और उन्हें मानसिक मजबूती दी।
- पिता को समर्पित की यह सफलता
जानकारी के अनुसार बता दें कि तनुश्री की सफलता की कहानी संघर्ष से भरी है। तैयारी के दौरान ही उन्होंने अपने पिता स्व. शिव नारायण (बॉबी) को खो दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वे बताती हैं कि ’पापा हमेशा चाहते थे कि मैं वर्दी पहनूं और देश की सेवा करूं। यह सफलता मैं उन्हें समर्पित करती हूं।’ उन्होंने अपनी पढ़ाई और तैयारी ’गुरुग्राम सेक्टर 82 स्थित लाइब्रेरी’ से की, जहां का शांत और अनुशासित माहौल उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना। तनुश्री ने बताया कि लगातार अध्ययन, मॉक टेस्ट और आत्म-नियंत्रण ही उनकी सफलता की कुंजी रहे।
- क्या होती है एएससी सीपीओ परीक्षा
जानकारी के अनुसार यह परीक्षा ’कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)’ द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के ज़रिए ’दिल्ली पुलिस’ और ’केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सेंट्र पुलिस ऑर्ग्नाजेशन-सीपीओ)’ में ’सब-इंस्पेक्टर (एसआई)’ के पदों पर भर्ती की जाती है।
Comments
Post a Comment