— वाल्मीकि समाज और देश का नाम रोशन करने का संकल्प
नई दिल्ली, 12 अक्तूबर 2025
दिल्ली नगर निगम मजदूर फेडरेशन और लोकहित मोर्चा परिवार के लिए गर्व का क्षण है। यूनियन के सचिव विजय रिढलान की बेटी, शिवानी रिढलान, उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड रवाना हो रही हैं, जहाँ वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगी। इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष रणधीर गागट सहित लोकहित मोर्चा दिल्ली प्रदेश की पूरी टीम ने शिवानी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “हम सबको गर्व है कि हमारी यूनियन परिवार की बिटिया इंग्लैंड जाकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने जा रही है। शिवानी रिढलान न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि पूरे वाल्मीकि समाज का नाम रोशन करेंगी।”
#समाज के लिए प्रेरणा बनी शिवानी
शिवानी रिढलान का यह कदम देश और समाज के लिए प्रेरणादायक है। मजदूर वर्ग और समाजसेवी परिवार से आने वाली यह युवा प्रतिभा इस बात का उदाहरण है कि संघर्ष और संकल्प से हर सपना पूरा किया जा सकता है। लोकहित मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि शिवानी जैसी बेटियाँ समाज में नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।
#यूनियन परिवार की शुभकामनाएँ
इस अवसर पर यूनियन की ओर से कहा गया कि “हमारी शुभकामनाएँ शिवानी के साथ हैं। वह जिस लगन और निष्ठा से पढ़ाई करेंगी, उससे निश्चित ही अपने परिवार, संगठन और देश का नाम उज्जवल करेंगी।”
#वाल्मीकि समाज के लिए गौरव का क्षण
शिवानी रिढलान की यह उपलब्धि वाल्मीकि समाज के लिए भी गर्व का विषय है। समाजसेवा और संघर्ष की पृष्ठभूमि से आने वाले परिवार की बेटी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रही है।लोकहित मोर्चा और दिल्ली नगर निगम मजदूर फेडरेशन ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि समाज के हर उस परिवार के लिए संदेश है जो अपने बच्चों को आगे बढ़ते देखना चाहता है। हमारी शुभकामनाएँ शिवानी रिढलान को है कि वह इंग्लैंड में नई ऊँचाइयाँ हासिल करें और देश का नाम रोशन करें।
Comments
Post a Comment