एमटीएस कर्मियों की मांगों पर दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामा


एमटीएस कर्मियों की मांगों पर दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामा
# महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने समिति गठन की घोषणा की, आप पार्षदों ने लगाया “वेतन चोर कुर्सी छोड़” का नारा

नई दिल्ली। 14 अक्टूबर 2025

दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक मंगलवार को एमटीएस कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर जोरदार हंगामे के बीच संपन्न हुई। नेता विपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने सदन में “वेतन चोर कुर्सी छोड़” और “एमसीडी एमटीएस कर्मचारी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। बैठक की शुरुआत स्वर्गीय विजय कुमार मल्होत्रा के लिए शोक प्रस्ताव से हुई, जिसे सत्तारूढ़ दल, कांग्रेस और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के पार्षदों ने मिलकर पढ़ा। इसके बाद निगम आयुक्त ने माह की घटनाओं का विवरण पेश किया।


जैसे ही महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने सदन में कार्यवाही आगे बढ़ाई, उन्होंने सिविक सेंटर पर पिछले दो सप्ताह से जारी एमटीएस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का जिक्र किया और घोषणा की कि कर्मचारियों की समस्याओं की जांच व समाधान के लिए एक तीन-स्तरीय समिति गठित की जाएगी।

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि  “एमटीएस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक समिति बनाई जा रही है, जिसमें पक्ष, विपक्ष और कर्मियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।” महापौर की घोषणा के बाद नेता सदन प्रवेश वाही ने त्योहारी सीजन की तैयारियों पर चर्चा शुरू की, लेकिन उसी दौरान आप पार्षदों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हो गई।
महापौर ने कहा कि त्योहारी सीजन में कार्य बाधित न हो, इसके लिए जल्द समाधान की दिशा में कदम। बैठक अभी जारी है।

-- मुख्य मुद्दा
एमटीएस कर्मियों की नियमितीकरण, बकाया वेतन भुगतान और कार्य स्थितियों में सुधार की मांग।

-- कब से हड़ताल
29 सितंबर से लगातार सिविक सेंटर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी।

-- समिति में कौन होंगे:
सत्तापक्ष, विपक्ष और एमटीएस कर्मियों के दो प्रतिनिधि।

Comments