त्योहारों से पहले दिल्ली में सफाई पर फोकस — मुकुंदपुर में नेता सदन प्रवेश वाही ने किया निरीक्षण


त्योहारों से पहले दिल्ली में सफाई पर फोकस 
# मुकुंदपुर में नेता सदन प्रवेश वाही का औचक निरीक्षण, खुले में पड़ा कचरा उठाने के निर्देश
#स्वच्छ दिल्ली अभियान के तहत निगम सख़्त मोड में, अतिक्रमण और कचरे पर कार्रवाई तेज़

नई दिल्ली, 16 अक्तूबर 2025:

दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश वाही ने गुरुवार को सिविल लाइंस ज़ोन के मुकुंदपुर वार्ड का दौरा किया और सफ़ाई व्यवस्था तथा जीवीपी (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स) का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुले में पड़े कचरे को तुरंत हटाने और सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जोन अध्यक्ष व पार्षद गुलाब सिंह राठौर, उपायुक्त अंशुल सिरोही सहित निगम एवं दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
 वाही ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार दिल्ली में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत हम कचरा-संवेदनशील बिंदुओं का चिन्हीकरण कर रहे हैं। दिवाली से पहले हर इलाके में सफ़ाई सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”

नेता सदन ने मुकुंदपुर मार्केट की स्थिति पर असंतोष जताते हुए सफाई एजेंसी को दुरुस्त करने और मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि “यातायात जाम से बचने और जनता को राहत देने के लिए निगम सख़्ती से कार्रवाई करेगा।”

उन्होंने अधिकारियों को जनशिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सफाई व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखाई देगा। स्थानीय लोगों ने निगम के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों से पहले इस तरह के निरीक्षण से इलाके में साफ-सफाई और व्यवस्था दोनों में सुधार आता है।

Comments