अणुव्रत दिवस पर महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिया आत्मसंयम और नैतिकता का संदेश
# अणुव्रत आंदोलन मानवता के पुनर्जागरण का सशक्त माध्यम है : महापौर
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025
दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने अणुव्रत दिवस के अवसर पर केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अणुव्रत समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी, समाजसेवी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वक्ताओं ने अणुव्रत आंदोलन के संस्थापक आचार्य तुलसी के जीवन, विचारों और समाज में उनके योगदान पर अपने विचार रखे।
अपने प्रेरक संबोधन में महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आचार्य तुलसी का अणुव्रत आंदोलन केवल उपदेशों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता के उत्थान, आत्मसंयम और नैतिकता के पुनर्जागरण का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति अपने आचरण में सत्य, करुणा और अनुशासन को अपनाता है, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।
महापौर ने यह भी कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में छोटे-छोटे संकल्प—जैसे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग, पर्यावरण की रक्षा, सत्यनिष्ठा और नियमों का पालन—अपना ले, तो यही छोटे-छोटे अणुव्रत समाज में बड़े और स्थायी बदलाव की नींव बन सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में अणुव्रत समिति ट्रस्ट की ओर से सामाजिक सद्भाव, नैतिकता और आत्मसंयम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अणुव्रत दिवस का यह आयोजन न केवल नैतिक मूल्यों की पुनर्स्मृति का अवसर बना, बल्कि इसने समाज में आत्मविकास और सकारात्मक परिवर्तन की नई प्रेरणा भी दी।
Comments
Post a Comment