रामा विहार जलभराव पर भड़के नेता विपक्ष अंकुश नारंग
# 6 वर्षीय प्रियांशी की मौत पर उठाए गंभीर सवाल
#भाजपा सरकार जवाब दे — मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन?
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने मुंडका विधानसभा क्षेत्र के रामा विहार ब्लॉक-K में जारी जलभराव की भयावह स्थिति पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से 7-7 फुट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का जीवन नारकीय बन चुका है।
नारंग ने आरोप लगाया कि इसी लगातार जलभराव के कारण स्कूल जाती 6 साल की मासूम बच्ची प्रियांशी की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने पूछा कि “इस मासूम बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन है — भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता या भाजपा के महापौर राजा इक़बाल सिंह?”
नेता विपक्ष ने कहा कि दुख की बात यह है कि न तो भाजपा विधायक ने अब तक जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की और न ही सफाई तंत्र को सुधारने की कोशिश की। इसके विपरीत, भाजपा शासित सरकार जनता को भ्रमित कर रही है और बयानबाज़ी में कह रही है कि दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं है।
नारंग ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासन “पहाड़ कम करने” के नाम पर दिल्ली का कूड़ा उठाकर रामा विहार में फेंकवा रहा है, जिससे इलाके के हालात और बिगड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि “रामा विहार के लोग बारिश के पानी और कचरे के बीच घुट-घुटकर जीने को मजबूर हैं। भाजपा शासन में न सफाई है, न समाधान — सिर्फ़ झूठा प्रचार और दिखावा है।” रामा विहार के नागरिकों ने भी स्थानीय प्रशासन और निगम अधिकारियों की उपेक्षा पर गहरा रोष जताया है। इलाके में कई जगहों पर पानी जमा होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, जबकि लोगों का कहना है कि निगम कर्मी महीनों से मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों और विपक्ष के नेता अंकुश नारंग ने दिल्ली सरकार और नगर निगम से मांग की है कि तुरंत राहत कार्य शुरू किए जाएँ, जलभराव हटाने के साथ-साथ क्षेत्र में स्थायी जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
Comments
Post a Comment