#टिकरी कलां में नाले के पुनर्निर्माण और मलबा हटाने के दिए निर्देश, मुंडका फिरनी रोड का निर्माण कार्य तेज़ करने पर जोर
नई दिल्ली, 16 अक्तूबर 2025
दिल्ली नगर निगम के उप महापौर जय भगवान यादव ने गुरुवार को नरेला जोन के मुंडका वार्ड (वार्ड संख्या 35) का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्यों और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना।इस मौके पर मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल, नरेला जोन के उपायुक्त राजीव सिंह, और निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उप महापौर ने टिकरी कलां की फिरनी रोड पर स्थित नाले की खराब स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए नाले के पुनर्निर्माण और झाड़ियों की तत्काल छंटाई के आदेश दिए। उन्होंने इलाके में सफाई व्यवस्था को लेकर असंतुष्टता जाहिर की और खाली प्लॉटों से कूड़ा उठाने तथा सड़क किनारे जमा मलबा हटाने के भी निर्देश दिए।
उप महापौर ने कहा कि टिकरी कलां फिरनी रोड पर जमा पानी को तुरंत निकालने के लिए जेसीबी मशीन और पंप लगाए जाएं, ताकि बरसाती जलभराव से लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने मुंडका फिरनी रोड पर चल रहे सड़क और नाले के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को बाकी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही नालों की सफाई और गाद हटाने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उप महापौर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की भारतीय जनता पार्टी सरकार नागरिकों की समस्याओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। निगम की प्राथमिकता जनता को बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराना और दिल्ली के विकास कार्यों को गति देना है। स्थानीय निवासियों ने उप महापौर के इस दौरे की सराहना की और कहा कि उनके आने से क्षेत्र में सुधार कार्यों में तेजी आएगी।
Comments
Post a Comment