छठ महापर्व की तैयारियों का महापौर ने लिया जायजा


छठ महापर्व की तैयारियों का महापौर ने लिया जायजा 
# श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता
#गीता कॉलोनी घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा के विशेष प्रबंध; महापौर ने दी ‘खरना’ की शुभकामनाएँ

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025

छठ महापर्व के पावन अवसर पर दिल्ली के महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने आज गीता कॉलोनी क्षेत्र के ठोकर नंबर 15, 16 और 17 स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया। दिल्ली नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए किए जा रहे विशेष प्रबंधों का उन्होंने मौके पर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पर्यावरण प्रबंधन सेवाएँ समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर तथा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय पर और प्रभावी रूप से पूरे किए जाएँ ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महापौर राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि छठ महापर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि पवित्रता और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन पूर्ण तत्परता के साथ कार्य कर रहा है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धामय वातावरण में इस महापर्व को मना सकें।

महापौर ने छठ व्रत के दूसरे अनुष्ठान ‘खरना’ के अवसर पर नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “मेरी प्रार्थना है कि छठी मइया और भगवान भास्कर की कृपा सभी के जीवन में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।” उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें और इस पावन पर्व को सामूहिक सद्भाव, अनुशासन और स्वच्छता के साथ मनाएँ।

छठ पर्व को लेकर दिल्ली नगर निगम द्वारा राजधानी के सभी प्रमुख घाटों पर सफाई, सुरक्षा और रोशनी की विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, ताकि भक्तगण निश्चिंत होकर श्रद्धा और भक्ति के साथ सूर्य उपासना के इस महान पर्व का अनुष्ठान कर सकें।

Comments