विश्व दृष्टि दिवस पर 'लव योर आइज' का संदेश — डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई क्लीनिक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व दृष्टि दिवस पर 'लव योर आइज' का संदेश — डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई क्लीनिक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025
विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर करोल बाग स्थित नोटरी-डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई क्लीनिक द्वारा आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता में आंखों के स्वास्थ्य और समय पर जांच के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना रहा। इस वर्ष का थीम रहा — “Love Your Eyes” (अपनी आंखों से प्यार करें)।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की प्रशासन अधिकारी प्रियंका गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निकुंज पटेल, और कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मुज़ामिल ने संयुक्त रूप से उन सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने ज़रूरतमंद मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने और उनका उपचार कराने में सक्रिय भूमिका निभाई।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य हर वर्ग के व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा पहुँचाना है। प्रशासन अधिकारी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति केवल संसाधनों की कमी के कारण दृष्टि से वंचित न रहे। हमारे सहयोगियों की साझेदारी से हम हर दिन सैकड़ों लोगों को फिर से रोशनी देने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित ज़म ज़म फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि विश्व दृष्टि दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आंखें अनमोल हैं — इन्हें नज़रअंदाज़ करना अपने जीवन की रोशनी को खो देने जैसा है। उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार डिजिटल जीवनशैली में बच्चों और बड़ों, दोनों में मोतियाबिंद, ग्लोकोमा और मायोपिया जैसी नेत्र समस्याओं में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। खान ने यह भी अपील की कि लोग समय-समय पर नेत्र जांच करवाएं, संतुलित आहार लें, और स्क्रीन टाइम को सीमित रखें ताकि आंखों का स्वास्थ्य बरकरार रह सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं और अपने परिवार की आंखों की देखभाल करेंगे और दूसरों को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे। जनहित में जारी — अपनी आंखों की नियमित जांच करवाएं, क्योंकि दृष्टि ही जीवन की सच्ची रोशनी है।
Comments
Post a Comment