MCD की नवाचारी पहलों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2025
दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने आज दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में एक विशेष कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान निगम द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों और नवाचारी पहलों को दर्शाया गया है। यह कॉफी टेबल बुक चुनाव प्रक्रिया में निगम की भूमिका का एक समग्र दृश्यात्मक और सूचनात्मक संकलन प्रस्तुत करती है। इसमें विधानसभावार ई-डायरेक्टरी, मतदान केंद्रों तक पहुँच के लिए वेब असिस्ट एप्लिकेशन, रंग-कोडित मतदान केंद्र, क्यूआर कोड आधारित फीडबैक फॉर्म, पिंक बूथ, मॉडल बूथ, दिव्यांगजनों के लिए विशेष बूथ और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता सहायता जैसी नागरिक हितैषी पहलें शामिल की गई हैं।
विमोचन समारोह के दौरान महापौर ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक दिल्ली नगर निगम के सक्रिय और समावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण पेश करती है। उन्होंने कहा कि यह संकलन भविष्य की योजनाओं के लिए एक उपयोगी संदर्भ बनेगा और अन्य एजेंसियों को भी नवाचारी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्य शर्मा, सदन के नेता प्रवेश वाहि, निगम आयुक्त अश्विनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त पंकज अग्रवाल एवं लीलाधर मेघवाल, उपायुक्त दिलखुश मीणा सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस पहल के माध्यम से दिल्ली नगर निगम ने एक बार फिर यह साबित किया है कि तकनीक और नवाचार के माध्यम से नागरिक सुविधा और पारदर्शिता को बेहतर बनाना संभव है — बशर्ते इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि साथ हो।
Comments
Post a Comment