MCD एमटीएस कर्मियों को फिर मिली तारीख, नहीं मिला समाधान


MCD एमटीएस कर्मियों को फिर मिली तारीख, नहीं मिला समाधान

#30वें दिन भी जारी निगम स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल
#अब न्याय के लिए सड़कों पर उतरेंगे : यूनियन 

नई दिल्ली 28 अक्टूबर 2025

दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के DBC/CFW (एमटीएस) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को लगातार 30वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों का आरोप है कि निगम प्रशासन और दिल्ली सरकार की उदासीनता के कारण उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं निकाला गया है। 29 सितंबर से चल रही इस हड़ताल ने आज एक महीना पूरा कर लिया, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके हक में ठोस निर्णय नहीं होता, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।

- कर्मचारियों का आरोप — कमेटी बनी पर सिर्फ दिखावे के लिए

24 अक्टूबर को मेयर राजा इकबाल सिंह की अगुवाई में हुई तथाकथित कमेटी बैठक को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि यह बैठक सिर्फ औपचारिकता भर थी।
बैठक में गलत डेटा सामने आने के बाद नेता सदन प्रवेश वाही सहित पक्ष-विपक्ष के कई पार्षदों ने भी इस त्रुटि को स्वीकार किया था। मेयर ने दो दिन में निर्णय का आश्वासन दिया था, मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई सूचना मिली और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।

- त्योहारों के बीच बढ़ा आक्रोश

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और निगम ने त्योहारों के मौसम में भी उनके मुद्दों को नज़रअंदाज़ किया है। एक कर्मचारी ने मंच से कहा कि “हमारे 30 साल की मेहनत को मिटा दिया गया, लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे। पूरी दिल्ली में पैदल मार्च करेंगे और जनता को बताएंगे कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।” कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग के करीब 4000 कर्मचारी और उनके परिवार इस उपेक्षा को जीवनभर नहीं भूल पाएंगे।


-पूर्व अधिकारी की आंखों में आए आंसू

आज के धरने में मंच पर पहुंचे विभाग के सेवानिवृत्त एंटी मलेरिया ऑफिसर ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जिस विभाग में उन्होंने जीवन का बड़ा हिस्सा बिताया, आज उस विभाग के कर्मचारियों की स्थिति देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।


-“अब हक लेकर रहेंगे” — यूनियन की चेतावनी

एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन (रजि०) ने साफ कहा है कि जब तक कर्मचारियों की मांगों पर उचित फैसला नहीं होता, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी। यूनियन ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में पूरे दिल्ली में पैदल मार्च निकालकर जनता को सच्चाई बताई जाएगी। एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन, दिल्ली नगर निगम) ने कहा कि धरने पर ये नारे 
“हमें तारीख नहीं, अधिकार चाहिए!”, “जन स्वास्थ्य कर्मियों का संघर्ष जारी रहेगा!” गूंजे।


Comments