डॉ. विजय देव ने 12 वार्डों में मतदान प्रक्रिया की LIVE वेबकास्टिंग से की निगरानी

डॉ. विजय देव ने 12 वार्डों में मतदान प्रक्रिया की LIVE वेबकास्टिंग से की निगरानी
#एमसीडी उपचुनाव 2025 में पारदर्शिता, सतर्कता और सुचारू मतदान सुनिश्चित
#मुख्यालय से मतदान केंद्रों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग
#मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने की बड़ी पहल
#चुनाव आयोग की विशेष सतर्कता से शांतिपूर्ण मतदान

नई दिल्ली / कश्मीरी गेट

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय कश्मीरी गेट में रविवार को एमसीडी उपचुनाव 2025 की मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई।  राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. विजय देव ने राजधानी के 12 वार्डों में स्थापित मतदान केंद्रों की LIVE वेबकास्टिंग के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की।

LIVE वेबकास्टिंग प्रणाली के जरिए प्रत्येक मतदान केंद्र की गतिविधियों—मतदाताओं की आवाजाही, मतदान प्रक्रिया, कानून-व्यवस्था और बूथ प्रबंधन—पर लगातार नजर रखी गई।



डॉ. देव ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर सभी वार्डों की स्थितियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग का उद्देश्य - मतदान में पूर्ण पारदर्शिता, किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई, मतदान केंद्रों पर सख्त सतर्कता और चुनाव प्रक्रिया का निर्बाध संचालन है।



वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त सचिव आदेश्वर कांत ने बताया कि इस बार उपचुनाव में मॉनिटरिंग को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उन्नत IT सिस्टम, कंट्रोल रूम और त्वरित रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है। मतदान पूरे दिन शांतिपूर्ण रहा और आयोग ने भरोसा जताया है कि यह तकनीक मतदाताओं के विश्वास को और मजबूत करेगी।

Comments