बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती, श्री अरबिंदो कॉलेज ने बड़े धूमधाम से मनाई


बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती, श्री अरबिंदो कॉलेज ने बड़े धूमधाम से मनाई
- इतिहास की सबसे प्रेरक हस्तियों में से एक हैं बिरसा मुंडा : प्राचार्य

 नई दिल्ली

       दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज के तत्वावधान में महान जननायक एवं आदिवासी, स्वतंत्रता सेनानी, धरती आबा बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रुप में शुक्रवार को कॉलेज सभागार में बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर प्रोफेसर हंसराज सुमन, प्रोफेसर संगीता कौल, प्रोफेसर मीता माथुर, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. अविनाश नेगी, डॉ. आकृति सैनी के अलावा सैंकड़ों छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
      कॉलेज प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय इतिहास की सबसे प्रेरक हस्तियों में से एक हैं। वे बहुजन समाज के महानायक है जिन्होंने अन्याय और शोषण के विरुद्ध जो संघर्ष किया, वह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका ‘उलगुलान’ आंदोलन सामाजिक जागृति और न्याय की एक ऐतिहासिक मिसाल है। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस हमें अतीत की स्मृतियों से ही नहीं बल्कि जनजातीय अस्मिता की अटूट शक्ति का उत्सव है।
 प्रो. चौधरी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि छात्रों को आजादी का इतिहास अवश्य पढ़ना चाहिए , साथ ही समाज के वंचित
वर्गों के लोगों का इतिहास जानना जरूरी है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो धीरे-धीरे पुस्तकों में आ रहा है और उन पर शोध कार्य हो रहा है तथा पाठ्यक्रमों में पढ़ाया जाने लगा है ।

Comments