एमसीडी उपचुनाव 2025ः दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की’


’एमसीडी उपचुनाव 2025ः दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की’

- 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग और वोटरों के लिए हाईटेक सुविधाएं लागू

 नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों की सीटों पर कल, 30 नवंबर 2025 को मतदान होगा और राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ विजय देव ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रक्रिया को आसान, सुरक्षित और सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए इस बार कई अत्याधुनिक उपाय लागू किए गए हैं। इधर, मतदान से 48 घंटे पहले आवश्यक “साइलेंस पीरियड” भी शुक्रवार शाम 5ः30 बजे से प्रभावी हो गया है।
-’100 प्रतिशत वेबकास्टिंग से कड़ी निगरानी’
आयोग ने सभी 580 पोलिंग स्टेशनों पर ’100 प्रतिशत वेबकास्टिंग’ लागू की है, ताकि मतदान प्रक्रिया की रियल टाइम निगरानी सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को ’पोस्टल बैलेट’ की सुविधा दी गई है। 85 वर्ष से ऊपर के वोटरों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पोलिंग स्टेशनों पर ’स्पेशल असिस्टेंस, व्हीलचेयर सपोर्ट और पिक-एंड-ड्रॉप सर्विस की सुविधा है।

- ‘निगम चुनाव दिल्ली’ ऐप से रियल टाइम सुविधा’
निर्वाचन आयोग की आधिकारिक मोबाइल ऐप ’निगम चुनाव दिल्ली’ से कई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जैसे रियल टाइम ’क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’, वोटर सर्च, उम्मीदवारों की जानकारी, दिव्यांग सुविधा विवरण, पोलिंग स्टेशन लोकेशन, आवश्यक संपर्क सूत्र, मतदान के बाद ’क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन फीडबैक’ देने की सुविधा।
 
- ’मॉडल, पिंक बूथ तैयार और सुरक्षा कड़ी’
हर वार्ड में एक मॉडल पोलिंग स्टेशन और एक ’पिंक बूथ’ बनाया गया है, जहां मतदाताओं के लिए सुंदर, सुरक्षित और स्वागतपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। 143 स्थानों पर कुल ’580 पोलिंग स्टेशन’ बनाए गए।
2,320 पोलिंग स्टाफ तैनात, 20 प्रतिशत रिज़र्व मिलाकर कुल संख्या 2,784 स्टाफ की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए 2,265 दिल्ली पुलिस कर्मी, 580 होमगार्ड और सीएपीएफ की 13 कंपनियां तैनाती के साथ ही 10 स्ट्रॉन्ग रूम-कम-काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं।

Comments