दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के परिवार ने गुरु पर्व पर मयूर विहार में वितरित किया घर का बना लंगर
“सेवा ही सच्ची श्रद्धा” — दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के परिवार ने गुरु पर्व पर मयूर विहार में वितरित किया घर का बना लंगर
- हर वर्ष गुरु पर्व पर परिवार स्वयं बनाता है लंगर, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर मयूर विहार में हुआ वितरण
- श्रद्धालुओं ने कहा, ‘यही सिख परंपरा की असली झलक है।’
नई दिल्ली, 5 नवम्बर 2025
गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली में श्रद्धा और सेवा का भाव एक साथ देखने को मिला। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा के परिवार ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी स्वयं घर में लंगर तैयार कर मयूर विहार में आयोजित नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं में वितरित किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी सचदेवा परिवार और उनके मित्रों ने सुबह से लंगर की तैयारी शुरू की और दोपहर तक पूरे श्रद्धा भाव से नगर कीर्तन में पहुंचकर लोगों को प्रेमपूर्वक लंगर परोसा।
लंगर वितरण से पहले मयूर विहार के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी जी ने अरदास करवाई और सबके कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु, समाजसेवी और क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि “सेवा का भाव ही सिख परंपरा की आत्मा है। गुरु नानक देव जी ने हमें सिखाया कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना ही सच्ची उपासना है। परिवार सहित हर साल इस दिन लंगर सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
श्रद्धालुओं ने सचदेवा परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ‘सेवा भावना और सामूहिक एकता’ का संदेश समाज में और गहराई से पहुँचता है। नगर कीर्तन के दौरान “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और लोगों ने गुरु नानक देव जी के उपदेश — “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” — को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment