जे.जे. कॉलोनियों से सेक्टरों तक सफाई व्यवस्था हो बेहतर: रविन्द्र इन्द्राज


जे.जे. कॉलोनियों से सेक्टरों तक सफाई व्यवस्था हो बेहतर: रविन्द्र इन्द्राज
- रोहिणी के वार्ड 51-सी में सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 नई दिल्ली  

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शनिवार को रोहिणी के वार्ड 51-सी में स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमसीडी, डीडीए और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार कार्य हो रहा है। उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि सेवा बस्तियों, जे.जे. कॉलोनियों और सेक्टरों में सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
      समाज कल्याण मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रोहिणी सेक्टर-2, 3 और 4 के कूड़ा घरों, पार्कों, वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र, जल निकासी व अतिक्रमण से जुड़े मामलों की समीक्षा की। उन्होंने पार्कों की नियमित सफाई के साथ उनमें खेल सुविधाएं विकसित करने के भी निर्देश दिये, ताकि बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ फिटनेस को लेकर उन्हें जागरूक करने का उद्देश्य भी पूरा हो। 

Comments