सर्वोदय कन्या विद्यालय, नरेला में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन

सर्वोदय कन्या विद्यालय, नरेला में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन 
- पोषण से लेकर नशामुक्ति तक महत्वपूर्ण जानकारी साझा
- नर्सिंग ऑफिसर सविता ने डॉ. कविता रानी की उपस्थिति में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैंड हाइजीन और नशामुक्ति पर दिया मार्गदर्शन

नई दिल्ली 

दिल्ली देहात के नरेला स्थित सरकारी कन्या विद्यालय (SKV Narela) में आज किशोरियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर एवं विधायक नरेला की नोडल अधिकारी सविता, द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता रानी और अन्य शिक्षिकाएँ भी मौजूद रहीं।
सत्र के दौरान सविता ने छात्राओं को पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैंड हाइजीन और बढ़ती उम्र में बढ़ते नशे व व्यसन के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। मासिक धर्म स्वच्छता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर जागरूकता बेहद ज़रूरी है ताकि किशोरियाँ बिना किसी झिझक के सही जानकारी प्राप्त कर सकें और स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें। साथ ही, उन्होंने हैंड हाइजीन और व्यक्तिगत स्वच्छता को रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
नशामुक्ति पर बात करते हुए नर्सिंग ऑफिसर सविता ने छात्राओं को बताया कि किशोरावस्था में नशे की ओर बढ़ता आकर्षण भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। उन्होंने सभी छात्राओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।विद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता रानी ने इस उपयोगी व ज्ञानवर्धक सत्र के लिए सविता का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएँगी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगी।

Comments