मयूर विहार में चला मेगा सफाई अभियान

मयूर विहार में चला मेगा सफाई अभियान 
 #दिल्ली सरकार और MCD की संयुक्त कार्रवाई, इलाके में स्वच्छता की नई मिसाल

नई दिल्ली। 22 नवंबर 2025 

दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को मयूर विहार फेज-1 में एक बड़े स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया, जिसने स्थानीय निवासियों को राहत देते हुए स्वच्छता के प्रति नई उम्मीद जगाई। गुरुद्वारा (ब्लॉक-36) से शुरू हुई यह स्पेशल सैनिटेशन ड्राइव करीब ढाई किलोमीटर क्षेत्र तक फैली, जिसमें राम मार्केट सहित आसपास की सभी गलियों और मुख्य सड़कों में सफाई, कचरा निपटान और नालियों की डी-सिल्टिंग जैसी प्रमुख कार्रवाइयाँ की गईं।

200 से अधिक सफाई कर्मी और कई विभाग मैदान में

अभियान में दिल्ली सरकार के यूडी सेक्रेटरी विजय बिधूड़ी और शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर कार्यों की निगरानी की। करीब 200 सफाई कर्मचारी, हॉर्टीकल्चर विभाग, मेंटेनेंस विंग और MCD की कई इकाइयों के साथ मिलकर इस ड्राइव में शामिल रहे।
इस दौरान सड़क और नालियों की संपूर्ण सफाई, पेड़ों की कटिंग और झाड़ियों की ट्रिमिंग, मलबा हटाना, फॉगिंग और सीटीयू (क्लीनिंग टार्गेट यूनिट) द्वारा कूड़ा जमा होने वाले चिन्हित स्थानों की गहन सफाई जैसे आवश्यक कार्य संपन्न किए गए।


स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता: DC बादल कुमार

डिप्टी कमिश्नर बादल कुमार ने कहा कि “स्वच्छ वातावरण केवल सुविधा नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है। आज की ड्राइव में अतिरिक्त मानवबल और मशीनरी लगाकर यह सुनिश्चित किया गया कि इलाके से गंदगी और मलबा पूरी तरह हटाया जाए। हमारी कोशिश है कि स्वच्छता के मानकों को हर क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचाया जाए।”

उन्होंने साफ किया कि यह सिर्फ एक दिन की औपचारिक कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर नियमित अतिरिक्त टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि सफाई व्यवस्था में स्थायी सुधार लाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह के अभियान अन्य महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाले वार्डों में भी चलाए जाएंगे, जिससे त्योहारों व सर्दी के मौसम में मच्छरों, धूल, प्रदूषण और संक्रमण से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम किया जा सके।

#जनहित में बड़ा कदम
मयूर विहार में चलाया गया यह मेगा सफाई अभियान न केवल इलाके की सौंदर्य और स्वच्छता को बेहतर बनाने का प्रयास है, बल्कि नागरिकों को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण जनहितकारी कदम भी है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह मॉडल नियमित रूप से जारी रहा, तो क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े वर्षों पुराने मुद्दे खत्म हो सकते हैं।

Comments