#लंबे समय से लंबित परियोजना को मिली मंजूरी, जिम्मेदार अधिकारी पर हुई कार्रवाई; स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली, 24 नवंबर 2025
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने ग्रेटर कैलाश और पंजाबी बाग शवदाह गृह (शमशान घाट) में तैयार की गई नई पार्किंग सुविधाओं को जनता के लिए खोल दिया है। इन पार्किंग स्थलों के चालू होने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी पार्किंग अव्यवस्था और जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।
पार्किंग प्रोजेक्ट्स के शुरू होने में कुछ अनिवार्य अनुपालन प्रक्रियाओं के कारण देरी हो रही थी। एमसीडी के अनुसार अब सभी आवश्यक अनुमोदन पूरे कर लिए गए हैं और दोनों पार्किंग स्थल पूरी तरह संचालन के लिए तैयार हैं। एमसीडी ने परियोजना में हुई देरी की जिम्मेदारी भी तय की है। लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। निगम ने कहा कि यह कार्रवाई उसकी पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यान्वयन और बेहतर नागरिक सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय निवासियों और आने-जाने वाले लोगों को नई पार्किंग सुविधाओं से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment