“दिल्ली बोले – हर वोट है अनमोल”: डॉ विजय देव
#राज्य निर्वाचन आयोग ने MCD उपचुनाव 2025 के लिए ऑडियो–वीडियो थीम सॉन्ग लॉन्च किया
#मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार हुआ दिल्ली की ऊर्जा और जिम्मेदारी से भरा संदेश
#12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से पहले सभी प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा गीत
नई दिल्ली, 26 नवम्बर 2025
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने आज आगामी MCD उपचुनाव 2025 के लिए अपना आधिकारिक ऑडियो–वीडियो थीम सॉन्ग “दिल्ली बोले – हर वोट है अनमोल” जारी किया। यह लॉन्च राजधानी में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में किया गया, जिसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. विजय देव और संयुक्त सचिव आदेश्वर कांत उपस्थित रहे। राज्य निर्वाचन आयोग ने दोहराया कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष और सहभागितापूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से अपील की कि वे आगे आएं और अपने कीमती वोट का उपयोग अवश्य करें।
लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. विजय देव ने कहा कि इस थीम सॉन्ग का उद्देश्य हर पात्र मतदाता में जिम्मेदारी और उत्साह जगाना है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि हर वोट समान रूप से महत्वपूर्ण है और यह निचले स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करता है।
ऑडियो–वीडियो फॉर्मेट में तैयार यह गीत दिल्ली की विविध संस्कृति, एकता और नागरिक कर्तव्य की भावना को दर्शाता है। यह युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और पहली बार वोट करने वालों सहित सभी वर्गों से चुनाव में सक्रिय भागीदारी की अपील करता है। यह पहल आयोग की SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) गतिविधियों के तहत संचालित की जा रही है।
संयुक्त सचिव आदेश्वर कांत ने बताया कि थीम सॉन्ग को सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म, आउटडोर स्क्रीन और समुदाय-आधारित जागरूकता कार्यक्रमों में व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा, ताकि 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से पहले अधिकतम लोगों तक संदेश पहुंच सके।
Comments
Post a Comment