जीजीएसआईपीयू ने राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क के साथ किया एमओयू, कैंपस में मजबूत होगा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम


जीजीएसआईपीयू ने राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क के साथ किया एमओयू, कैंपस में मजबूत होगा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम

#ऑनलाइन वर्कशॉप, वेंचर सिमुलेशन और उद्योग-समर्थित प्रशिक्षण के साथ छात्र बनेंगे स्टार्ट-अप के लिए तैयार


नई दिल्ली, 24 नवंबर 2025

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क (एनईएन) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी विश्वविद्यालय परिसर में उद्यमशीलता और नवाचार को नई दिशा देने के उद्देश्य से की गई है, जिससे छात्रों को स्टार्ट-अप निर्माण के लिए आवश्यक कौशल और व्यावहारिक अनुभव मिल सकेगा।

एमओयू के तहत छात्रों को लाइव ऑनलाइन कार्यशालाएं, संरचित व्यावसायिक विचार विकास कार्यक्रम, वेंचर सिमुलेशन एक्सरसाइज और वाधवानी फाउंडेशन के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म एवं कोर्स सामग्री तक पहुंच मिलेगी। इसका मकसद छात्रों में नवाचार क्षमता विकसित करना और उन्हें उद्यमिता की वास्तविक यात्रा के लिए तैयार करना है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र प्रैक्टिस वेंचर्स नामक वास्तविक-वेंचर मॉडल पर भी काम करेंगे, जिसमें वित्तीय समझ, लाभ की संरचना और उद्योग विशेषज्ञों से मार्गदर्शन शामिल होगा। 14 सप्ताह की इस यात्रा में छात्रों को कैपस्टोन प्रोजेक्ट, मूल्यांकन और वास्तविक उद्यमियों के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। सफल समापन पर छात्रों को 2,500 रुपये के प्रमाणन के साथ सम्मानित किया जाएगा।

एनईएन जहां पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, डिजिटल संसाधन और प्रचार-प्रसार में सहयोग करेगा, वहीं विश्वविद्यालय अपनी लर्निंग मैनेजमेंट प्रणाली के माध्यम से सामग्री का एकीकरण, संकाय प्रशिक्षण और छात्रों को इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा।

इस सहयोग का उद्देश्य कैंपस में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे भविष्य के जॉब क्रिएटर्स तैयार हों और भारत के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत आधार मिल सके।

Comments