प्रदूषण कम करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत दिल्ली सरकार : रेखा गुप्ता


प्रदूषण कम करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत दिल्ली सरकार : रेखा गुप्ता
- सीएम रेखा गुप्ता ने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को किया रवाना

 नई दिल्ली

दिल्ली में भाजपा की सरकार राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने और प्रदूषण कम करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को आजादपुर स्थित डीटीसी के नव निर्मित आधुनिक बस टर्मिनल के शुभारंभ के मौके पर 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को रवाना करने से पहले मंच से संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी इसी योजना के तहत सरकार ने अपने आठ माह के कार्यकाल में 1,400 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सरकार के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने भी बसों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार भाटिया, परिवहन विभाग, डीटीसी के अन्य विभागों के गणमान्य जन उपस्थित थे।
- डीटीसी को फिर से एक मजबूत, लाभकारी बनाएगी हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकारों द्वारा दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से संबंधित अनियमितताओं और लापरवाहीपूर्ण नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार डीटीसी को फिर से एक मजबूत, लाभकारी और पूर्णतः सक्षम संस्था के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आधुनिक बस टर्मिनल, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी दिल्ली के नागरिकों को आरामदायक, सुरक्षित और प्रदूषण-रहित परिवहन उपलब्ध कराएंगी।

- सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने में मील का पत्थर : डॉ पंकज
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज़ादपुर बस टर्मिनल का पुनर्विकास दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में यात्री सुविधाओं, सुरक्षित यात्रा, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक परिवहन के क्षेत्र में तेज़ी से सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह नया टर्मिनल आधुनिक वेटिंग एरिया, बेबी-फीडिंग रूम, बस पास अनुभाग, लॉकर, यात्री उपयोगिताएं, शैड वाले प्लेटफ़ॉर्म, सोलर पैनल, सीसीटीवी, बायो डाइजेस्टर और ग्रीन एनर्जी आधारित प्रणाली जैसी सुविधाओं से युक्त है।

- 21 प्रमुख मार्गों पर कुल 116 बसों का संचालन किया जाएगा : डॉ पंकज
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने यह भी बताया कि आज से शुरू की गई 40 इलेक्ट्रिक बसें लो-फ्लोर, एयर कंडीशंड, सीसीटीवी, पैनिक बटन एवं रियल-टाइम ट्रैकिंग सुविधाओं से युक्त हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग रूट-डिमांड के आधार पर लगातार बसों की संख्या बढ़ा रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी तेज़ी से जारी रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल स्क्रीन, साइनेज और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है। बस टर्मिनल से 21 प्रमुख मार्गों पर कुल 116 बसों का संचालन किया जाएगा, जिनमें अधिकतर इलेक्ट्रिक बसें होंगी।


Comments