लालकिला हादसे पर शोक, लेकिन सदन में हंगामा

लालकिला हादसे पर शोक, लेकिन सदन में हंगामा 
#प्रदूषण मुद्दे पर आप पार्षदों का विरोध, बैठक स्थगित
#महापौर राजा इकबाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक दो मिनट के मौन से शुरू हुई, पर राजनीतिक टकराव ने कार्यवाही ठप कर दी

नई दिल्ली। 

दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को हुई सदन बैठक की शुरुआत शोक के माहौल में हुई, लेकिन कुछ ही देर में यह राजनीतिक शोर में बदल गई। महापौर राजा इकबाल सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सबसे पहले लालकिला हादसे में प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट के मौन के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, आप पार्षदों ने प्रदूषण के मुद्दे पर प्लेकार्ड लेकर और मुंह पर मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताते हुए AAP आप नेता विपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में आप पार्षदों ने महापौर से जवाब मांगा और प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए। इस बीच नेता सदन प्रवेश वाही ने एजेंडा पढ़ा और कुछ प्रस्ताव पारित किए, पर हंगामे के बीच किसी विषय पर विस्तार से चर्चा नहीं हो सकी।

कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश और IVP दल के नेता मुकेश गोयल ने भी अपने विचार रखे और सदन में व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद भाजपा पार्षद अमित खरखड़ी ने शिक्षा से जुले मामलों पर अपनी बात रखनी चाही, लेकिन हंगामे के चलते माहौल और गर्मा गया।

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब आप की महिला पार्षद प्लेकार्ड लेकर महापौर आसन की ओर बढ़ने लगीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने सदन की कार्यवाही को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया।

नगर निगम का यह सदन, जो शहर के विकास और जनहित के एजेंडे पर चर्चा के लिए बुलाया गया था, अंततः राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और प्रदर्शन के बीच अधूरा रह गया। नागरिकों की अपेक्षा थी कि प्रदूषण, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे, परंतु एक बार फिर से राजनीतिक हंगामे ने जनहित को पीछे छोड़ दिया।


Comments