बाल दिवस पर नरेला में भव्य कार्यक्रम: चित्रकला–नृत्य प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच केंद्र का आयोजन
दिल्ली देहात / नरेला
बाल दिवस के अवसर पर बाहरी दिल्ली के नरेला में ड्रीम सोशल वेलफेयर कौशल विकास संगठन (पंजीकृत एनजीओ) और टेलेंट ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने चित्रकला और नृत्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने प्रकृति पर आधारित मनमोहक चित्र बनाए और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय उप-चेयरमेन डाक्टर नरेश कुमार, मुख्य संरक्षक अनिल आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता, उपाध्यक्ष ताराचंद कश्यप, महासचिव रोहताश सिंह योगी और प्रबंधक ज्योति रुहल सहित सभी पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती और गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर की।
कार्यक्रम में योगा टीचर पांडे, सलाहकार सुभाष चंद्रा, दीपक कुमार, सन मुन साइन स्कूल प्रिंसिपल रेखा शर्मा, रणबीर सिंह, नरेश खत्री, भीम सिंह खत्री, प्रदीप दहिया, अशोक शर्मा, पिंकी देवी, अनिता देवी, आचार्य ललित शास्त्री, मनीष कुमार, सोनिया, गीता व बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत माँ राजों देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय उप-चेयरमेन डाक्टर नरेश कुमार उपाध्य की माता की पुण्यतिथि पर खीर और भोजन प्रसाद का विशेष प्रबंध किया गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और इसे पुण्य अवसर के रूप में मनाया।
संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं तथा बुजुर्ग माताओं को गर्म शॉल, हेलमेट और गर्म दूध की बोतलें भेंट की गईं।
ड्रीम सोशल वेलफेयर कौशल विकास संगठन और टेलेंट ऑफ इंडिया ट्रस्ट समय-समय पर ऐसे जनसेवा कार्यक्रम आयोजित करते हैं। संगठन अशिक्षित बेटियों को शिक्षित करने, बेरोजगार महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ जल बचाओ, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी समाज को जागरूक करता है। इन गतिविधियों में क्षेत्रवासी और सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
संस्था ने अपील की है कि समाजसेवा के इस पवित्र कार्य में सभी लोग आगे आएं और तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य के भागीदार बनें।
Comments
Post a Comment