दो माह से वेतन नहीं, दिल्ली के क्लस्टर बस ड्राइवर हड़ताल पर
— सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित
नई दिल्ली/ कैर
दिल्ली सरकार के तहत संचालित क्लस्टर बसों में सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने अचानक हड़ताल कर दी। कैर डिपो और कुशक नाला डिपो के बस ड्राइवरों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें परिवार चलाना तक कठिन हो गया है। हड़ताल के चलते कई रूटों पर बसें नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ड्राइवरों का कहना है कि वे लगातार प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों को वेतन भुगतान के लिए याद दिला रहे थे, लेकिन आश्वासन के अलावा किसी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। एक हड़ताली ड्राइवर ने कहा कि “दो महीने से वेतन नहीं मिला, घर का किराया देना मुश्किल हो गया है। बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे। मजबूरन हड़ताल करनी पड़ी ।”
स्थानीय यात्रियों ने सरकार और विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। ऑफिस जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होना पड़ा, जिससे किराया भी बढ़ा और समय भी बर्बाद हुआ।
सूत्रों के अनुसार, वेतन भुगतान में देरी का कारण फाइल प्रसंस्करण और बजट रिलीज़ की देरी बताई जा रही है, लेकिन हड़ताल से दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक बार फिर सवालों के घेरे में है। यात्रियों और कर्मचारी यूनियन दोनों ने दिल्ली सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि वेतन का भुगतान तुरंत हो और बस सेवाएं सामान्य हो सकें। फिलहाल, हड़ताल जारी है और आम जनता परेशानी में।
Comments
Post a Comment