आईटीओ पर दिल्ली सरकार की नई पहल: मिस्ट स्प्रे सिस्टम से धूल प्रदूषण पर लगेगी लगाम : रेखा गुप्ता


आईटीओ पर दिल्ली सरकार की नई पहल: मिस्ट स्प्रे सिस्टम से धूल प्रदूषण पर लगेगी लगाम : रेखा गुप्ता 

#मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया सिस्टम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए प्रभावी संचालन के निर्देश; दिल्ली में ‘प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध’ तेज

नई दिल्ली 

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने मिशन मोड में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को आईटीओ चौराहे पर अत्याधुनिक मिस्ट स्प्रे सिस्टम की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य राजधानी के सबसे व्यस्त और धूल-प्रभावित इलाकों में प्रदूषण स्तर को कम करना है।
मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर पूरे सिस्टम का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसके संचालन, प्रभाव तथा क्षेत्र में धूल कम होने की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ हवा मिले और इसके लिए हर संभव प्रयास तेज गति से किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मिस्ट स्प्रे सिस्टम का संचालन नियमित, सुचारू और वैज्ञानिक तरीके से किया जाए, ताकि धूल कणों के फैलाव को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

सरकार का दावा है कि यह सिस्टम धूल को हवा में फैलने से पहले ही जमीन पर बैठा देगा, जिससे दिल्ली के प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट्स पर कदमों और वाहनों से उठने वाले धूलकणों में कमी आएगी।

दिल्ली सरकार “प्रदूषण के विरुद्ध दिल्ली का युद्ध” अभियान के तहत लगातार नई तकनीकों और उपायों को लागू कर रही है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से भी अपील की कि वे “मेरी दिल्ली, मेरी ज़िम्मेदारी” भावना के साथ योगदान दें, ताकि राजधानी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके।

Comments