नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में जल्द बढ़ेंगी सुविधाएं : राजकरण खत्री

नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में जल्द बढ़ेंगी सुविधाएं
#रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले, क्षेत्रीय विधायक ने दिए सुधार के निर्देश
#दिल्ली देहात का एकमात्र बड़ा अस्पताल—हरियाणा व आसपास के गांवों के मरीजों को मिलेगी राहत
#12 सदस्यीय समिति अब करेगी निगरानी

नई दिल्ली / नरेला 

दिल्ली देहात के नरेला क्षेत्र में स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की सीमित होती सेवाओं व सुविधाओं को जल्द ही बेहतर बनाया जाएगा। मंगलवार को आयोजित रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकरण खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की परिस्थितियों को बदलने के लिए “मिशन मोड” में काम किया जाएगा।

विधायक खत्री ने बताया कि हाल ही में गठित रोगी कल्याण समिति में प्रशासन से इतर 12 नए सदस्य शामिल किए गए हैं। यह सदस्य अस्पताल की जरूरतों की समीक्षा करेंगे, समस्याओं की पहचान करेंगे और समाधान सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेला ही नहीं, बल्कि हरियाणा व आसपास के दर्जनों गांवों के मरीज इलाज के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर हैं। ऐसे में यहां संसाधनों की कमी सीधे ग्रामीण आबादी की सेहत पर असर डालती है।

विधायक खत्री ने स्पष्ट किया कि “अस्पताल में जो भी समस्याएँ हैं—चाहे स्टाफ की कमी, मशीनों की दिक्कतें, दवाओं की उपलब्धता या आधारभूत ढांचा—उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।”वहीं स्थानीय निवासियों की वर्षों से यह मांग भी है कि नरेला जैसे बड़े क्षेत्र में अस्पताल को अपग्रेड किया जाए, ताकि भीड़ का दबाव कम हो और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। रोगी कल्याण समिति की सक्रियता से अब उम्मीद बंधी है कि लंबे समय से उपेक्षित सुविधाओं में सुधार होगा और नरेला व आसपास के ग्रामीण मरीजों को राहत मिलेगी।

Comments