दिल्ली के महापौर ने दिल्ली में स्वच्छता सेवाओं को किया मजबूत

दिल्ली के महापौर ने दिल्ली में स्वच्छता सेवाओं को किया मजबूत
 
# 17 बैकहो लोडर और 2 सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

#इन मशीनों से कचरा प्रबंधन कार्यों में तेजी आएगी और दिल्ली में स्वच्छता और सुदृढ़ होगी: राजा इक़बाल सिंह

नई दिल्ली MCD मुख्यालय 

दिल्ली के महापौर, सरदार राजा इक़बाल सिंह ने आज दिल्ली नगर निगम मुख्यालय से 17 बैकहो लोडर और 02 सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कदम शहर की स्वच्छता अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रत्येक सुपर सकर सेट में 01 मुख्य यूनिट, 02 डंप टैंक और 01 पानी की टंकी शामिल है।
इस अवसर पर उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह, डीईएमएस समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, स्थायी समिति के सदस्य, आयुक्त एमसीडी अश्विनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए, महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर राजधानी को विश्व-स्तरीय शहर बनाने के साझा लक्ष्य के साथ नागरिकों को सर्वोत्तम नागरिक सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में एमसीडी शहरभर में स्वच्छता व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है।
 महापौर ने आगे कहा कि आज समर्पित किए गए 17 बैकहो लोडर और 02 सुपर सकर मशीनें स्वच्छता कार्यों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करेंगी। इन नई मशीनों के साथ एमसीडी के बैकहो लोडर बेड़े की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। इन सभी मशीनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए इन्हें व्यापक संचालन एवं रखरखाव के अंतर्गत चलाया जाएगा। सभी इकाइयाँ स्वच्छता पूंजी मद के तहत खरीदी गई हैं। इनके उपयोग से कचरा प्रबंधन कार्य तेज होकर दिल्ली भर में स्वच्छता में सुधार आएगा।

महापौर ने बताया कि नई मशीनों की तैनाती से जहाँ एक ओर नालों की सफाई, कचरा उठान और डंपिंग कार्यों में तेजी आएगी, वहीं दूसरी ओर मैनुअल श्रम पर निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस ये मशीनें कठिन इलाकों में भी प्रभावी तरीके से काम कर सकेंगी और इससे न सिर्फ सफाई प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएँ भी मिलेंगी।

उन्होंने ने कहा कि एमसीडी द्वारा उठाए जा रहे ये कदम ‘स्वच्छ दिल्ली’ के विज़न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के संचालन से वार्ड स्तर पर स्वच्छता कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा और स्थानीय स्तर पर कचरा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

 महापौर ने कहा कि एमसीडी अपनी स्वच्छता अवसंरचना का आधुनिकीकरण कर रहा है और दिल्ली के नागरिकों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और कुशल नागरिक सेवाएँ प्रदान कर रहा है।

बैकहो लोडर (17 यूनिट)
मुख्य विशेषताएँ एवं लाभ:

* इन मशीनों के शामिल होने से एमसीडी के बैकहो लोडर बेड़े की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।
* मिश्रित नगरपालिका कचरे को उठाने, लोडिंग और हैंडलिंग के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे स्वच्छता परिणामों में सुधार होता है।
* बहुउद्देश्यीय फ्रंट और रियर बकेट से सुसज्जित, जो नगरपालिका संचालन के लिए आदर्श हैं।
* मैनुअल कार्य में कमी और स्वच्छता गतिविधियों में तेजी।
* गुणवत्ता जाँच आईआईटी दिल्ली द्वारा की गई।
* इकाई लागत: ₹33.28 लाख प्रति यूनिट।
* खरीद पद्धति: खुली ऑनलाइन प्रतिस्पर्धी बोली।
* उपयोगी आयु: 10 वर्ष।

सुपर सकर मशीनें (02 यूनिट)

एमसीडी ने 02 सुपर सकर मशीन यूनिट भी खरीदी हैं, जिनमें प्रत्येक में 01 मुख्य यूनिट, 02 चेसिस-माउंटेड डंप टैंक और 01 चेसिस-माउंटेड पानी का टैंकर शामिल है। ये सभी इकाइयाँ स्वच्छता पूंजी मद के तहत वित्तपोषित हैं और नवीनतम BS-VI उत्सर्जन मानकों का पालन करती हैं।

मुख्य विशेषताएँ एवं लाभ:

* इन मशीनों के शामिल होने के बाद एमसीडी में सुपर सकर यूनिटों की कुल संख्या बढ़कर 08 हो गई है।
* पूरे वर्ष नालों की सिल्ट सफाई एवं अवरोध हटाने में उपयोगी, खासकर संवेदनशील ड्रेनेज पॉइंट्स पर।
* शहर के ड्रेनेज नेटवर्क की विश्वसनीयता और रखरखाव में सुधार।
* गुणवत्ता जाँच आईआईटी दिल्ली द्वारा की गई।
* इकाई लागत: ₹214 लाख प्रति सेट।
* खरीद पद्धति: खुली ऑनलाइन प्रतिस्पर्धी बोली।
* उपयोगी आयु: 10 वर्ष।

Comments