CM रेखा की ही वेबसाइट सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की साइबर सुरक्षा का क्या भरोसा?
#दिल्ली CM रेखा गुप्ता की वेबसाइट ‘असुरक्षित’ बताई गई, साइबर सुरक्षा पर उठे सवाल
#सोशल मीडिया एक्स पर दिए लिंक से खुलने वाली वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट न होने की चेतावनी
#उपयोगकर्ताओं में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
नई दिल्ली / 7 दिसंबर 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर मौजूद वेबसाइट लिंक इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, लिंक पर क्लिक करते ही वेबसाइट बिना SSL सर्टिफिकेट के खुलती है, जिसे ब्राउज़र “Not Secure” यानी असुरक्षित वेबसाइट के रूप में दिखा रहा है। इससे साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी सरकारी प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि या सार्वजनिक पदाधिकारी की वेबसाइट पर SSL (Secure Sockets Layer) का होना अनिवार्य है। यह न केवल वेबसाइट की विश्वसनीयता बढ़ाता है, बल्कि उपयोगकर्ताओं के डाटा को भी सुरक्षित रखता है। SSL न होने का मतलब है कि वेबसाइट पर विज़िट करने वालों की जानकारी किसी तीसरे पक्ष द्वारा इंटरसेप्ट की जा सकती है, जिससे डाटा चोरी, हाइजैकिंग या फ़िशिंग जैसे खतरे बढ़ जाते हैं।
कई उपयोगकर्ताओं ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर उठाते हुए कहा है कि “जब मुख्यमंत्री की ही वेबसाइट सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की साइबर सुरक्षा का क्या भरोसा?” वहीं कुछ साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकारी अथवा सार्वजनिक पद धारकों की वेबसाइटों पर सुरक्षा मानकों का पालन न होना चिंताजनक है और इसे तत्काल सुधारा जाना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, यह समस्या वेबसाइट के SSL सर्टिफिकेट की अनुपस्थिति या उसके एक्सपायर हो जाने के कारण हो सकती है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आईटी टीम इस समस्या को ठीक करने में लगी है या नहीं।
वेबसाइट की सुरक्षा में यह चूक न केवल तकनीकी लापरवाही को दर्शाती है बल्कि दिल्ली सरकार की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। नागरिकों और विशेषज्ञों की मांग है कि इस मुद्दे को तत्काल संज्ञान में लिया जाए और वेबसाइट को सुरक्षित किया जाए, ताकि आम जनता बिना किसी डर के आधिकारिक सूचनाओं तक पहुंच सके।
Comments
Post a Comment