ICAR के केंद्रीय क्षेत्रीय खेल महोत्सव का आगाज 12 दिसंबर से
#IARI नई दिल्ली करेगा भव्य आयोजन
नई दिल्ली।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा आयोजित केंद्रीय क्षेत्रीय खेल महोत्सव (Central Zone Sports Meet) का आयोजन 12 से 15 दिसंबर तक आईएआरआई (ICAR-IARI), नई दिल्ली में किया जाएगा। देशभर के ICAR संस्थानों के खिलाड़ी इस चार दिवसीय खेल महोत्सव में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
#IARI के निदेशक होंगे आयोजन अध्यक्ष
इस खेल महोत्सव के Organising Chairman आईएआरआई के निदेशक डॉ. च. श्रीनिवास राव होंगे, जो संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
#प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार निभाएँगे जिम्मेदारी
कार्यक्रम के Organising Secretary के रूप में डॉ. दिनेश कुमार, प्रमुख वैज्ञानिक (Principal Scientist) की अहम भूमिका रहेगी। उनकी देखरेख में खेल प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया जाएगा।
#चार दिनों तक होंगे विविध खेल मुकाबले
12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें एथलेटिक्स, इंडोर गेम्स, टीम स्पोर्ट्स सहित कई श्रेणियों में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतिभागी संस्थानों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।
#खेलेगा भारत—ICAR वैज्ञानिकों का उत्साह चरम पर
ICAR के वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं स्टाफ इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिससे न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि संस्थानों के बीच समन्वय और आपसी सहयोग भी मजबूत होता है।
#IARI परिसर तैयार—उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी
IARI, नई दिल्ली ने खेल मैदान, एरीना और सभी सुविधाओं को अंतिम रूप दे दिया है। उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए भी विशेष कार्यक्रमों की तैयारी की गई है।
Comments
Post a Comment