दिल्ली के महापौर आज करेंगे JCB और सुपर सकर मशीनों का लोकार्पण

दिल्ली के महापौर आज करेंगे JCB और सुपर सकर मशीनों का लोकार्पण

#स्वच्छ दिल्ली अभियान को नई गति देगा एमसीडी का आधुनिक उपकरण बेड़ा

नई दिल्ली / MCD मुख्यालय 

दिल्ली में स्वच्छता को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को नगर निगम (MCD) नई आधुनिक मशीनों को बेड़े में शामिल करने जा रहा है। दिल्ली के महापौर सरदार राजा इक़बाल सिंह आज JCB और सुपर सकर मशीनों का औपचारिक फ्लैग-ऑफ करेंगे। यह कार्यक्रम 9 दिसंबर 2025, मंगलवार दोपहर 1 बजे, ए-ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर, डॉ. एस.पी.एम. सिविक सेंटर में आयोजित होगा।
इस अवसर पर DEMS समिति के चेयरमैन संदीप कपूर, आयुक्त एमसीडी अश्विनी कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
एमसीडी का कहना है कि नई JCB मशीनें और सुपर सकर सिस्टम दिल्ली के कचरा प्रबंधन और नाली सफाई कार्यों में तेजी लाएंगे। इसके साथ ही प्रदूषण और गंदगी पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलेगी।
दिल्ली के नागरिकों के अनुसार महापौर का यह कदम ‘स्वच्छ दिल्ली’ मिशन को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशालय ने मीडिया से इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से कवर करने की अपील की है।

Comments