ठोस मीडिया प्रतिबंधों के बीच आज पेश होगा MCD का बजट
एमसीडी बजट अनुमान पेश करने को तैयार आयुक्त अश्विनी कुमार, आज होगी विशेष बैठक
नई दिल्ली, 5 दिसंबर 2025
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त अश्विनी कुमार आज वर्ष 2025–2026 के संशोधित बजट अनुमान और 2026–2027 के बजट अनुमान पेश करेंगे। यह प्रस्तुति एमसीडी की स्थायी समिति की विशेष बैठक में की जाएगी। बैठक शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025, दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार (दूसरी मंज़िल, ए-ब्लॉक) में आयोजित होगी।
एमसीडी प्रशासन ने मीडिया प्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण बैठक को कवर करने का अनुरोध किया है। साथ ही प्रवेश और कवरेज से संबंधित कुछ अहम दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मीडिया के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
1. सभी मीडिया कर्मियों के लिए पहचान पत्र (ID कार्ड) साथ लाना अनिवार्य है।
2. फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
3. कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग व स्टिल फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।
एमसीडी की यह विशेष बैठक राजधानी में आगामी वित्तीय वर्ष की नीतिगत दिशा और विकास योजनाओं का रोडमैप तय करने के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है।
Comments
Post a Comment